सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर प्रदेश सरकार की गोपालक योजना के बारे में यहां जानिये सब कुछ

उत्तर प्रदेश सरकार की गोपालक योजना के बारे में यहां जानिये सब कुछ


उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए गोपालक योजना शुरू की है. इसके तहत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को डेयरी फार्म के द्वारा अपना रोजगार शुरू करने में मदद कर रही है. इसके लिए बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे रहे हैं. योजना के तहत बैंक द्वारा 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष 5 वर्षों तक प्रदान किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश गोपालक योजना का लाभ 10 - 20 गाय रखने वाले पशुपालकों को मिलेगा. योजना में गाय या भैंस रखने का विकल्प खुला है. गोपालक योजना के तहत पशु दूध देने वाला होना चाहिए|

उत्तर प्रदेश सरकार की गोपालक योजना के बारे में यहां जानिये सब कुछ


 
गोपालक योजना में पशुपालक को 10 पशुओं के हिसाब से डेढ़ लाख की लागत से पशुशाला खुद बनानी होगी. गोपालक योजना में बैंक लोन तभी देगा यदि आप कम से कम 5 पशु रखेंगे. इससे कम पशु होने पर बैंक ऋण नहीं देगा. गोपालक योजना में यदि पशुपालक केवल पांच पशु ही पालन चाहते हैं, तो उनको दूसरी किस्त नहीं मिलेगी. गोपालक योजना में कुल 9 लाख रुपए दिए जाएंगे|
 
ये हैं शर्तें उत्तर प्रदेश गोपालक की योजना में उत्तर प्रदेश का रहने वाला ही आवेदन कर सकता है. उत्तर प्रदेश गोपालक योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति बेरोजगार होना अनिवार्य है. गोपालक योजना में हिस्सा लेने के लिए सालाना व्यक्ति की आय एक लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए. गोपालक योजना के तहत पशु ,पशु मेले से खरीदे जाएंगे. उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत पशु बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए. उनको कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए. योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाया जाएगा|
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

[PDF] PMMVY Form 2021 – Rs. 6000 Pregnancy Aid Scheme Registration / Application Forms PDF Download

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से पीएमएमवीवाई फॉर्म 2021 1-ए, 1-बी और 1-सी डाउनलोड करें और केंद्र सरकार से 6000 रुपये का गर्भावस्था सहायता लाभ प्राप्त करें।  PMMVY Form 2021 | PMMVY Form 1-A | PMMVY Form 1-B | PMMVY Form 1-C | PMMVY Registration / Application Form 2021 ।  PMMVY या प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना या प्रधान मंत्री मार्तु वंदना योजना गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की एक प्रमुख योजना है। PMMVY गर्भावस्था सहायता योजना के तहत, केंद्र सरकार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को बच्चे के पहले जीवित जन्म के लिए 6000 रुपये। रुपये का दावा करने के लिए PMMVY पंजीकरण। 6000 गर्भावस्था सहायता आंगनवाड़ी केंद्रों (AWC) या निकटतम अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा के माध्यम से की जा सकती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र सीधे आंगनबाडी केन्द्रों या स्वीकृत स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। PMMVY गर्भावस्था सहायता य...

[Hindi] Stree Shakti Package Scheme , स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2021 आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,संपूर्ण जानकारी ।

 स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2021 क्या है? जैसा आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाना चाहते हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और इन्हें कारोबार के क्षेत्र में भी लाना चाहते हैं , ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बीते कुछ समय में बहुत सारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है इसी में एक सरकारी योजना Stree Shakti Package Scheme के नाम से शुरू की गई है । स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेकर महिला खुद का कारोबार जमा सकेंगे और इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा । जो महिला खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं या खुद के कदम पर खड़े होना चाहते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा Stree Shakti Package Scheme का लाभ दिया जाएगा ,स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम के तहत सरकार इन महिलाओं को बैंक से 25 लाखों रुपए तक का लोन दिलाएंगे लेकिन स्त्री शक्ति स्कीम से जुड़े कुछ शर्ते होती है जिन्हें इन महिलाओं को पूरा करना होगा। >>Stree Shakti Package Scheme Highlights<<  योजना का नाम   >>  Stree Shakti Packa...