[Hindi] Stree Shakti Package Scheme , स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2021 आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,संपूर्ण जानकारी ।
स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम 2021 क्या है?
जैसा आप सभी जानते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठाना चाहते हैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और इन्हें कारोबार के क्षेत्र में भी लाना चाहते हैं , ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बीते कुछ समय में बहुत सारी सरकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है इसी में एक सरकारी योजना Stree Shakti Package Scheme के नाम से शुरू की गई है । स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेकर महिला खुद का कारोबार जमा सकेंगे और इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा ।
जो महिला खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं या खुद के कदम पर खड़े होना चाहते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा Stree Shakti Package Scheme का लाभ दिया जाएगा ,स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम के तहत सरकार इन महिलाओं को बैंक से 25 लाखों रुपए तक का लोन दिलाएंगे लेकिन स्त्री शक्ति स्कीम से जुड़े कुछ शर्ते होती है जिन्हें इन महिलाओं को पूरा करना होगा।
>>Stree Shakti Package Scheme Highlights<<
- योजना का नाम >> Stree Shakti Package Scheme , Stree Shakti Yojana
- शुरू किया गया >> केंद्र सरकार के द्वारा , एसबीआई बैंक की सहायता से
- लाभार्थी >> देश की सभी महिलाएं जो खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है ।
- लाभ >> खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन कम ब्याज दर पर और आसानी से उपलब्ध कराने की सहूलियत
- उद्देश्य >> देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना लाभ दिया जा रहा है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा
- आवेदन का माध्यम >> स्टेट बैंक के द्वारा आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएगा
स्त्री शक्ति पैकेज योजना का उद्देश्य
स्त्री शक्ति योजना में किन महिलाओं को लोन मिल सकता है ?
Stree Shakti Yojana के तहत दी जाने वाली छूट
- अलग-अलग श्रेणियों में लागू होने पर मार्जिन 5% तक कम किया जा सकता है ।
- अगर महिला लोन 2 लाख रुपए या इससे अधिक लेती है तो उस पर ब्याज दर 0.5% तक कम हो जाएगा ।
- MSME के मामले में अगर 5 लाख रुपए तक का लोन भी लिया जाता है तो इसमें सिक्योरिटी यानि सुरक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है ।
- Term loan और Working capital सुविधा रियायती मार्जिन और ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है MCLR पर ब्याज दर 4% प्रतिवर्ष रखा गया है ।
- MSME में रजिस्टर्ड कंपनियों को 50000 से 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है ।
- Stree Shakti Yojana के तहत Business Enterprises को ₹50000 से लेकर 2 लाख रुपए तक का लोन देने की सुविधा की गई है ।
Stree Shakti Package Scheme के लाभ
- स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेकर देश की महिलाएं खुद का रोजगार और कारोबार कर सकेंगे।
- Stree Shakti Yojana आत्मनिर्भर भारत के मिशन को पूरा करने में मील के पत्थर का काम करेगी ।
- इस योजना का लाभ लेकर देश की महिला कारोबार क्षेत्र में अपना नाम कमा सकेंगे और पुरुषों की बराबरी हर क्षेत्र में कर सकेंगे ।
- Stree Shakti Loan Scheme के तहत लोन पर केवल 5% या उससे भी कम ब्याज वसूला जाएगा ।
- Stree Shakti Loan Yojana का लाभ लेने के लिए महिलाओं को किसी पर आश्रित नहीं रहना होगा वह खुद से लोन के लिए आवेदन कर सकती है ।
- इस योजना का लाभ लेकर महिला भी अपने परिवार के लिए सहारा बन पाएंगे ।
- Stree Shakti Yojana के तहत अगर महिला 5 लाख रुपए तक का लोन लेती है तो उन्हें किसी प्रकार की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं है ।
- महिला इस योजना में लिए गए लोन के जरिए ना ही केवल अपना बल्कि देश की तरक्की में भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं । ।
- Stree Shakti Yojana के जरिए देश में महिला उद्यमियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो पाएगी ।
स्त्री शक्ति लोन योजना पात्रता और आवश्यक दस्तावेज ?
- ये योजना केवल महिला के लिए है
- अगर लोन के लिए आवेदन किसी फार्म या कंपनी के द्वारा किया जाता है तो उसमें महिला स्वामित्व 50 फ़ीसदी या उससे अधिक होनी चाहिए । महिला का शेयर अधिक होने पर ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा ।
- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी
- अगर खुद का कारोबार है तो कारवार से संबंधित तमाम जानकारी जैसे कंपनी के दस्तावेज, ऑफिस का पता, कंपनी के खाते की जानकारी इत्यादि भी मांगी जा सकती हैं ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें